इस आम युवा को मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ट्वीट कर दी बधाई।
newsmrl.com carrier update by Nujhat

छत्तीसगढ़ के युवा के सीए परीक्षा में टॉप करने पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि..
“इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी सीए फाइनल परीक्षा के नतीजों की ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने पर रायपुर के श्री भ्रमर जैन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.”
भ्रमर जैन ने नवंबर 2019 से सीए फाइनल एग्जाम की तैयारी शुरू की थी. इससे पहले वह साल 2017 में इंटरमीडिएट प्रोफेशनल कॉम्पटिशन कोर्स पास कर चुके थे.
पूरा परिवार ही सीए
भ्रमर के परिवार में अधिकतर लोग सीए ही हैं. भ्रमर के पिता महावीर प्रसाद जैन, भाई प्रखर जैन और भाभी भी सीए प्रोफेशनल्स हैं. ऐसे में भ्रमर के भी सीए परीक्षा क्लीयर करने पर परिजन काफी खुश हैं.