Kiran Rawatnewsmrlकोविड-19छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज एक ट्वीट कर कहा बुजुर्गों के लिए ये वैक्सीन…
newsmrl.com covid19 vaccine update by Nujhat

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज एक ट्वीट कर कहा बुजुर्गों के लिए ये वैक्सीन बिल्कुल अच्छी है और किसी बुजुर्ग को वैक्सीनेशन के बाद कोई समस्या नहीं आई।
इस ट्वीट में कहा गया..
कोविड का टीका बिलकुल सुरक्षित है। 60 वर्ष से अधिक व 45 से 59 वर्ष के व्यक्ति जो किसी अन्य गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं,कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।
इस ट्वीट के साथ बलोदा बाजार निवासी 105 वर्षीय वृद्ध बदरा बाईं की फोटो भी शेयर की गई। जिन्हे कोविड19 की वैक्सीन दी गई है।