Kiran Rawatnewsmrlपेज-3बॉलीवुडमुंबईसेलिब्रिटी न्यूज़
Trending
रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का एलान,
newsmrl.com Bollywood update by nujhat

इसका नाम होगा ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’
रविवार को रानी मुखर्जी के 43वें जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया। इस फिल्म का नाम ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ रखा गया है, जिसे जी स्टूडियोज और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी का एमे एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी दर्शकों के सामने रखेगी, जो अपने बच्चे के लिए नॉर्वे के पूरे गवर्नमेंट सिस्टम से भिड़ जाती है। इस फिल्म का एलान करते हुए रानी ने अपनी पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को याद किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि करियर के 25वें साल में भी वे एक महिला प्रधान फिल्म कर रही हैं।