Mamta Sharmanewsmrlक्राइमछत्तीसगढ़डार्क न्यूज़धमतरीराज्यरायपुर शहर
Trending
गार्डन के झूले में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
newsmrl.com breaking news update by kiran rawat

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है। शव गार्डन में झूले से लटका हुआ था।
सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे तो पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जिला अस्पताल के पास स्थित नेहरू गार्डन में रोज की तरह लोग शनिवार को भी मॉर्निग वॉक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक का शव झूले में गमछे के सहारे फंदे से लटक रहा है।
इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।