newsmrlRihan Ibrahimपेज-3बॉलीवुडमुंबईसेलिब्रिटी न्यूज़सेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइल
Trending
इस कपल ने शेयर किया लिपलॉक करते हुए वीडियो,हुए वायरल
newsmrl.com Bollywood update by rihan_ibrahim

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर इंडस्ट्री के चहेते कपल हैं।
कपल अपने रिलेशनशिप तो कभी फिटनेस गोल्स की वजह से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरता रहता है। अब एक नए फोटोशूट में मिलिंद और अंकिता लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जहां मिलिंद ने ये फोटो शेयर की है, वहीं अंकिता ने इसका वीडियो शेयर किया है।
एक्टर – मॉडल मिलिंद सोमन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘वीगन फैशन- पार्ट 2’ अंकिता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा- ‘नया कैंपेन!!!’ उन्होंने वीडियो के साथ ही यह भी बताया है कि उनका यह वीगन फैशन फोटोशूट इंडिया के लिए है।