तनुश्री दत्ता ने घटाया 18 किलो वजन।
newsmrl.com celebrity_news update by nujhat

बताया कैसे दिया खुद को ये नया लुक।
मुंबई फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता इन दिनों बदली बदली दिख रही हैं। इसकी वजह ये है कि उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है। तनुश्री ने अपना वजन 18 किलो कम किया है। खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया है बल्कि लगातार कसरत और खानपान में बदलाव कर ये काम किया है। उन्होंने अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें उनका नया रूप देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
नियम बनाए और उनको माना
तनुश्री ने जो अपनी वीडियो शेयर की है, उसमें वो ऐसे ही लग रही हैं, जैसे फिल्मों में काम करने के दौरान दिखती थीं। उनके फैंस को भी तनुश्री का ये रूप खूब भा रहा है। तनुश्री का कहना है कि एक्सरसाइज, योगा और एक स्ट्रिक्ट डाइट के जरिए मैंने वजन घटाया है। उन्होंने बताया कि मैं हर दिन दो से ढाई घंटे खूब पैदल चलती हूं। वहीं खानपान का तो बहुत ही ध्यान रखना होता है।
18 महीने से लगातार मेहनत की
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में कहा कि लोग सोचते हैं यह सब अचानक हो जाता है, कुछ भी अचानक नहीं होता है। सितंबर 2019 से मैं अपना वजन कम करने पर काम कर रही हूं, यानी 18 महीनें हो गए हैं और मैंने 18 किलो वजन कम किया है। आप समझ सकते हैं कि इसके लिए मैंने बहुत ध्यान दिया है और बहुत मेहनत की है।
क्या फिल्मों में भी करेंगी वापसी तनुश्री!
तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वो ‘चॉकलेट’, ‘रकीब’, ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दीं। साल 2018 में तनुश्री ने भारत में मीटू मूवमेंट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहीं। अब जबकि तनुश्री ने खुद को एकदम बदल दिया है तो फिर से ये चर्चा हो रही है कि क्या वो एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं।
