झारखंड बदमाशों को पकड़ने गए दरोगा को मारी गोली,
newsmrl.com crime update by Nujhat

पुलिस ने बताया कि गोली दरोगा के जांघ में लगी है।
और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायल दरोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिका अस्पताल रेफर किया गया
रांची झारखंड के रांच में स्कूटी सवार दो कथित अपराधियों ने बृहस्पतिवार शाम को एक दरोगा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दरोगा का नाम सुभाष लकड़ा है और वह चुटिया थाने में तैनात हैं।पुलिस के मुताबिक, घटना चुटिया इलाके के मुकचुंद टोली चौक के पास की है,
अपराधियों ने दारोगा को गोली तब मारी जब वह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ने गए थे। जानकारी के मुताबिक, दरोगा ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने दरोगा पर हमला कर दिया। इस बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर दरोगा को गोली मार दी।