बिहार स्थापना दिवस – ऑनलाइन मोड में होगा बिहार दिवस का आयोजन
newsmrl.com bihar sthapna diwas update by nujhat

हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन होने वाला बिहार स्थापना दिवस समारोह इस बार राज्य के किसी भी स्कूल में नहीं मनाया जाएगा।
सरकार ऑनलाइन मोड में इसका आयोजन करेगी। इस बार बिहार दिवस समारोह का थीम रखा गया है- जल, जीवन, हरियाली। पिछले साल कोरोना की वजह से बिहार दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस साल कई राज्यों के साथ ही बिहार में भी फिर से कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार अलर्ट है। इसलिए इस समारोह को सांकेतिक रूप से मनाने का फैसला लिया है।
बिहार दिवस समारोह के नोडल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग की ओर से 200 लोगों की सहभागिता के साथ समारोह की शुरुआत की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इससे जुड़ा पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि 22 मार्च के दिन 11 बजे जिले के समाहारणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की जाए। बैठक में सीमित संख्या में पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। 22 मार्च को 11 बजे दिन में लगभग डेढ़ घंटे का राजकीय बिहार दिवस कार्यक्रम ऑनलाइन करना तय किया गया है। राज्यगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। 11:30 बजे CM नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से लोगों को संबोधित करेंगे। इस पहले बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का संबोधन होगा