किसे एकटक देखे बिना नहीं रह सकती करीना कपूर खान?
newsmrl.com bollywood update by rihan_ibrahim

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।तैमूर के बाद करीना के दूसरे बच्चे के लिए भी फैन्स में क्रेज बना हुआ है।
करीना कपूर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में करीना ने न्यूबॉर्न बेबी को तो नहीं दिखाया लेकिन एक कैप्शन ज़रूर लिखा है जो कुछ इस प्रकार है, ‘उसे एक टक देखे बिना नहीं रह सकती’।
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में करीना नीचे की ओर अपने न्यूबॉर्न बेबी को देख रहीं हैं।इस दौरान करीना काफी रिलैक्स नज़र आ रहीं हैं।
करीना द्वारा न्यूबॉर्न बेबी का यह फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।फोटो पर मात्र एक घंटे के अन्दर ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं वहीं इस पर 1500 से अधिक कमेंट्स भी हैं। आपको बता दें कि सैफ करीना ने फिलहाल अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम नहीं रखा है।करीना की मानें तो उनके पहले बेटे तैमूर के नाम पर मचे हल्ले के बाद उन्होंने और सैफ ने यह डिसाइड किया है कि अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम लास्ट मिनट पर सोचेंगे और यह सबके लिए सरप्राइज होगा।