‘सर्कस’ के स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
newsmrl.com Bollywood update by nujhat

पति रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने पति रणवीर सिंह के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने इस स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

सर्कस’ में रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं। ‘सर्कस’ 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि रणवीर और दीपिका फिल्म ’83’ में भी एक साथ दिखाई देंगे।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही है ‘ फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की बायोग्राफी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करते दिखाई देंगी। दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं। ’83’ 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।