Kiran Rawatnewsmrlअसमकांग्रेसछत्तीसगढ़भाजपामुख्यमंत्रीरायपुर शहर
Trending
भूपेश बघेल ने कहा- जिस अस्पताल में भाजपा के नेता पैदा हुए वो…
newsmrl.com aasam election update by nujhat

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि…..
जिस अस्पताल में भाजपा के नेता पैदा हुए वो अस्पताल भी कांग्रेस की सरकार ने बनवाया है।
सीएम भूपेश बघेल असम में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं। ने असम में कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि असम में सत्तारूढ़ भाजपा अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. भूपेश बघेल ने कहा, असम की 126 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस गठबंधन केा 100 सीटे मिलना अब लगभग तय हो चुका है.