सुर्यकुमार और ईशान ने बढ़ाई मुंबई इंडियंस की मुसीबत
newsmrl.com circket update by akanksha tiwari

भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड का सामना किया।
इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से पहले टी20 मैच में हारने के बाद भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दूसरे मैच के लिए दो बदलाव किए, क्योंकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया था और इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था। इसी के साथ ये तय हो गया कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मुंबई इंडियंस अगले साल के IPL के लिए रिटेन नहीं कर पाएगी।
दरअसल, जैसे ही सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया तो वैसे ही वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए। किशन ने शानदार 56 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार की बारी नहीं आई।
इसी के साथ मुंबई इंडियंस की मुश्किलें सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने डेब्यू करते ही बढ़ा दीं। ये मुश्किलें ऐसी हैं कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन IPL 2022 में अन्य टीमों के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले साल के IPL के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI मेगा ऑक्शन आयोजित कर सकती है।