Akanksha-Tiwariकोविड-19क्रिकेटखेलछत्तीसगढ़मनोरंजनमुख्यमंत्रीरायपुर शहरसेहत
Trending
अब स्टेडियम में बिना मास्क के पाए गए तो…
newsmrl.com exclusive report by Akanksha tiwari

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट के आयोजन में बड़ी लापरवाही देखी जा रही थी।
यहां चल रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के दौरान सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन ना होते देख छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर निर्णय लेने का फैसला किया….
अब स्टेडियम में बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी और कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शकों के अलावा पुलिस व मीडिया कर्मी अथवा वीआईपी की भी अब बिना मास्क के स्टेडियम में एंट्री नही होगी।
मैच के दौरान यदि कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।