भारत की अंतर्राष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
newsmrl.com Padma bhushan laxman pai updated by kiran rawat

पद्म भूषण से सम्मानित चित्रकार लक्ष्मण पाई का 14 मार्च 2021 को गोवा में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे.
उनके निधन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोवा के जाने-माने कलाकार पद्म भूषण लक्ष्मण पाई के निधन से बहुत दुख हुआ. गोवा ने आज एक रत्न को खो दिया. हम कला के क्षेत्र में उनके अपार योगदान को हमेशा याद करेंगे.
लक्ष्मण पई को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण के साथ ही कई पुरष्कार से नवाज जा चुका हैं. पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ-साथ उन्होंने ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार 1961, 1963 और 1962 में जीता है.
भारत सरकार द्वारा उन्हें 1945 में पद्मश्री से सम्मानित का गया, 1987 में गोआ सरकार द्वारा सम्मानित किया गया तथा साल 1995 में उन्हें नेहरू पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
लक्ष्मण पाई का जन्म मारगाओ में साल 1926 में हुआ था. अपने जीवन की शुरुआत में ही उनका ध्यान फाइन आर्ट की तरफ होने लगा था. उन्होंने गोवा में पुर्तगालियों के खिलाफ हुए सत्याग्रह में भी भाग लिया था.