इस अभिनेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप!
newsmrl.com celebrity news update by akanksha

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी मानहानि केस में बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं।
कुछ साल पहले उन्होंने अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मीशा ने ट्वीट कर कहा था कि इंडस्ट्री के सहकर्मी अली जफर ने उनके साथ कई बार शारीरिक तौर पर यौन उत्पीड़न किया है. इसी के साथ मीशा ने अपने साथ हुए दूसरे यौन शोषण का भी जिक्र किया था
उन्हें सिंगर अली जफर के खिलाफ मानहानि मामले में तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है।
उन्होंने ट्वीट में अली जफर के जिक्र के बाद लिखा था- ‘ये हादसे बस उस वक्त नहीं हुए जब मैं छोटी थी या इंडस्ट्री में आई थी। एक सशक्त, निपुण महिला जो अपनी बात कह सके, होने के बावजूद भी ये मेरे साथ हुआ है दो बच्चों की मां होने के बाद भी ये हुआ है’. मीशा शफी द्वारा लगाए गए इस आरोप को अली जफर ने साफ नकार दिया था।उन्होंने मीशा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया। अब अली के उस केस पर कोर्ट का फैसला आ गया है.
मीशा शफी ने जब अली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, तब अली जफर ने आरोप को खारिज करते हुए बयान जारी किया था।उन्होंने लिखा था- ‘Ms. शफी ने उत्पीड़न के जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं उन्हें मैं सिरे से खारिज करता हूं। मैं इसे अदालत तक लेकर जाउंगा और इसपर प्रोफेशनल तरीके से एक्शन लूंगा, बजाय कि किसी आरोप की पैरवी करूं, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बात रखूं और बदले में इस आंदोलन (MeToo के संदर्भ में), मेरे परिवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस का अनादर करूं. मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे #MeToo आंदोलन के सपोर्ट में हूं और वो मेरे लिए क्या मायने रखता है ये मैं भली-भांती जानता हूं. मैं एक बेटी और बेटे का पिता हूं, एक पत्नी का पति और एक मां का बेटा. मैं वो इंसान हूं जो खुद के लिए, परिवार के लिए,सहकर्मियों के लिए और दोस्तों के लिए बदनामी, मानहानि और बेइज्जती के खिलाफ अनेकों बार खड़े होने की क्षमता रखता है. मैं आज भी वही करूंगा. मेरे पास कुछ छिपाने को नहीं है. और चुप रहना कोई विकल्प नहीं है.’
गौरतलब है कि अली जफर बॉलीवुड मूवी मेरे ब्रदर की दुल्हन में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे तेरे बिन लादेन, लव का द एंड, लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क फिल्म, चश्मेबद्दूर, टोटल सियाप्पा, किल दिल, डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.