
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने एक अख़बार की कटिंग को ट्वीट करते हुए लिखा है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गौतम अडानी से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे है राहुल गांधी कई बार अडानी का नाम लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार राहुल गांधी इसका जिक्र अपने चुनावी रैली में भी कर चुके है।कि आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शून्य। आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उसने ₹12 लाख करोड़ कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली।आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों? राहुल ने जिस अख़बार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा हुआ है कि अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने इस साल दौलत कमाने के मामले सभी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है।