इस्लाम अपनाने के कारण तोड़े कई रिकॉर्ड्स
newsmrl.com exclusive update by nujhat

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय खुद के इस्लाम अपनाने को दिया है।
मोहम्मद यूसुफ ने विजडन को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे किसी ने इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर नहीं किया.
यूसुफ ने उससे एक साल पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यूसुफ योहाना के नाम से खेलना शुरू किया था। वह वॉलिस मैथीज, एंटाओ डिसूजा और डंकन शार्प के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले चौथे ईसाई खिलाड़ी थे। साथ ही साल 2004 में वह पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पहले गैर-मुस्लिम खिलाड़ी भी बने थे।
लेकिन साल 2005 में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस्लाम अपनाने का फैसला किया और अपना नाम मोहम्मद युसूफ कर लिया उनके साथ ही उनकी पत्नी तान्या ने भी धर्म-परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा कर लिया। यूसुफ ने उस साल पहले भारत के खिलाफ लाहौर में 199 गेंद पर 173 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। यहां तक कि उस साल उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन के विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। उस साल उन्होंने 1788 रन बनाए और रिचर्ड्स के 1710 के रेकॉर्ड को तोड़ा।