यह एक्ट्रेस 12 साल बाद नजर आएंगी बड़े परदे पर
newsmrl.com Bollywood update by rihan ibrahim

‘रंगीला’ फेम एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 12 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं
इस बात की पुष्टि उर्मिला ने खुद हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में की है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं। इसके साथ ही वे बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। उर्मिला ने यह भी बताया कि वे एक वेब शो में भी नजर आ सकती हैं।
उर्मिला आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई इरफान खान स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उर्मिला ने स्पेशल डांस नंबर ‘बेवफा ब्यूटी’ किया था। वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ थी। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। उर्मिला ने साल 2019 में पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।
इसके बाद उन्होंने पिछले ही साल कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया था। उर्मिला भले ही पॉलिटिक्स में एक्टिव हों, लेकिन वे अपना एक्टिंग का पैशन किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती हैं। वे जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी वापसी का प्लान बना रही हैं।
उर्मिला ने एक वेब शो साइन किया था। अगर कोरोनावायरस महामारी ना होती, तो वे अब तक इस शो पर काम कर चुकी होती। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “पिछले साल अप्रेल में मैं एक वेब सीरीज करने वाली थी। जिसकी स्क्रिप्ट भी मुझे बहुत पसंद आई थी। इस सीरीज के लिए शेड्यूल भी तैयार था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। बाद में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा था।
अब ये प्रोजेक्ट किसी परमिशन इश्यू के चलते अटका हुआ है। मैं इंतजार कर रही हूं कि इस वेब सीरीज का अब आगे क्या होगा।” उर्मिला ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि यह प्रोजेक्ट शुरू होगा भी या नहीं। लेकिन वे जल्द ही एक फिल्म से वापसी करने वाली हैं।
उर्मिला ने कहा कि वह जल्द से जल्द एक फिल्म में नजर आएगी और उम्मीद है दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी। उन्होंने खुद से वादा किया है कि जो भी प्रोजेक्ट हाथ में लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे