इंग्लैंड भारत में भारत को हरा सकता है :टीम इंग्लैंड लेजेंड्स
newsmrl.com cricket update by akanksha tiwari

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को खेले गए
एक रोमांचक मुकाबले में केविन पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीजेंड्स ने सितारों से सजी इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हरा दिया।
189 रनों का लक्ष्य करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 56 रनों के स्कोर तक आते-आते अपने अहम पांच विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम कभी उभर नहीं पाई। आखिरी के ओवरों में इरफान पठान और मनप्रीत गोनी ने तेज बल्लेबाजी कर टीम को जिताने का अथक प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। भारत के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है।
पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में पीटरसन ने लिखा है कि, ‘तो इंग्लैंड भारत को भारत में हरा सकता है। क्या शानदार गेम था यह।’ इतना लिखने के बाद पीटरसन ने जो आगे लिखा, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने लिखा, ‘इंग्लैंड के सिलेक्टर्स…हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।’
