रायपुर शहर में बुजुर्गों की समस्या पर आकांक्षा तिवारी की खास रिपोर्ट।
newsmrl.com raipur update by akanksha tiwari

प्रदेश की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थित ऑक्सी जोन पार्क जो अपनी खूबसूरती और वृहद आकार में फैले होने की वजह से काफी मशहूर है।
आम जनता इस पार्क में वॉक करने तथा अपना समय व्यतीत करने आते हैं।बच्चे भी मनोरंजन के लिए इस पार्क का सहारा लेते हैं।
इस पार्क का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों द्वारा हुआ है।
इस पार्क के अंदर जाने के लिए 6 द्वार बनाए गए हैं।
इसमें से रवि नगर को ओर खुलने वाला द्वार पिछले डेढ़ महीने से बन्द है इसमें ताला लगा हुआ है जिससे उस तरफ से आने – जाने वाले लोगों को दूसरी ओर से घूमकर जाना पड़ता है।कुछ लोग पार्क बन्द है सोचकर वापस चले जाते हैं।
इस समस्या से बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इधर का दरवाजा बन्द होने से उन्हें मेन रोड क्रॉस करना पड़ता है। जिसमें ट्रैफिक अधिक होती है साथ ही दुर्घटना की सम्भावना भी बनी होती है।
हमारी टीम के साथ बातचीत में जनता जिसमें युवा,बुजुर्ग,महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित थे,उन्होंने बताया कि ” इस द्वार के बन्द होने से हमें ज्यादा दूरी तय करके यहां चलकर आना होता है।साथ ही मेन रोड से आने पर दुर्घनाओं की सम्भावना भी बनी रहती है।अतः सरकार से हमारा निवेदन है कि इस द्वार को जल्द से जल्द खुलवाया जाए।