महिला दिवस से पहले महिला से मारपीट
newsmrl.com crime update by akanksha tiwari

महिला दिवस के पहले दिन कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम कोकियाखार में ग्रामीणों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी।
एक महिला पर टोनही का संदेह कर ग्रामीण घर का दरवाजा तोड़कर उसके घर में दाखिल हुए। महिला को उसके घर में घुसकर जमकर पीटा। महिला की चाची ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची। पर पुलिस के सामने भी महिला पर ईंट व पत्थर फेंकने में ग्रामीणों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोकियाखार की महिला रविवार शाम को अपने घर में बच्चों के साथ थी। उसके पति बाजार गए हुए थे। इस दौरान कुछ ग्रामीण उसके घर के बाहर जमा हुए और गंदी-गंदी गालियां देते हुए महिला को घर से निकलने को कहा।
खतरे को भांपते हुए महिला ने अपने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और बाहर नहीं निकली। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो आरोपी दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुस गए और महिला के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित महिला के मुताबिक आरेापियों ने उसकी बाल पकड़कर जमीन पर पटका और लात व मुक्कों से उसे बेरहमी से पीटा। आरोपी महिला का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश कर रहे थे,
उसी वक्त महिला की चीख सुनकर उसकी चाची मौके पर पहुंची और उसने बीच बचाव कर महिला की जान बचाई। इस घटना की सूचना सीधे एसएसपी बालाजी राव को फोन पर दी गई थी और उन्होंने तत्काल मौके पर कोतबा पुलिस को भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षा दी। बताया जाता है कि पुलिस के सामने भी कुछ ग्रामीण महिला पर ईंट व पत्थर फेंककर उसे मारने की कोशिश कर रहे थे।
कुछ दिनों पहले गांव में अनिरूद्ध ने एक बैठक रखवाई थी। जिसमें तंत्र-मंत्र करने वाले बैगा को बुलाया गया था। पीड़िता ने बताया कि उस दिन उस बैठक में उसे भी बुलाया गया था। महिला अपने पति के साथ बैठक में गई। जहां बैगा बस्तीवालों के सामने तंत्र साधना कर रहा था और उसने एक टांगी पकड़ी थी। बैगा ने गांव वालों के सामने कहा था कि उस टांगी को वह फेकेंगा। टांगी जिसके घर के सामने में जाकर गिरेगी वही टोनही का घर है। ऐसा कहकर बैगा ने टांगी को पीड़िता के घर के सामने फेंक दिया था और पूरे गांव वालों के सामने उसे टोनही घोषित कर दिया था।