कोलकाता भीषण आग दुर्घटना पर मोदी ने की अपनी संवेदना व्यक्त
newsmrl.com credigy update by nujhat

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार रात एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लग गई।
इस हादसे में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की मंजूरी दी है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
कोलकाता भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने जान गंवाने वाले और घायलों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम 6 बजकर 10 मिनट पर हुई।इस बिल्डिंग में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग सेंटर है। अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में 4 दमकलकर्मी, दो रेल कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक, ये सभी लिफ्ट से ऊपर की मंजिल पर जा रहे थे, लेकिन इसी बीच लाइट चली गई। पूर्व रेलवे ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।