newsmrlRihan Ibrahimपेज-3बॉलीवुडमनोरंजनमुंबईसेलिब्रिटी न्यूज़
Trending
10 मार्च को आएगा आमिर खान का हरफनमौला सॉन्ग
newswmrl.com Bollywood update by rihan ibrahim

10 मार्च को आएगा आमिर खान का हरफनमौला सॉन्ग एली अवराम ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा है
“वे हर काम में हरफनमौला हैं और वह डांस फ्लोर की मल्लिका”
आमिर ने इसके गाने की शूटिंग अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शूट से ब्रेक लेकर की थी। फिल्म में कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर लीड रोल में हैं।
आमिर खान और एली अवराम पर फिल्माए गए सॉन्ग ‘हरफनमौला’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। 10 मार्च को इनसे मिलने के लिए तैयार रहिए
” आमिर के दोस्त अमीन हाजी की फिल्म ‘कोई जाने न’ में यह सॉन्ग दिखाई देगा। बतौर डायरेक्टर अमीन की यह पहली फिल्म है