newsmrlRihan Ibrahimपेज-3बॉलीवुडसेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइल
Trending
एकता कपूर ने यहां मांगी मन्नत
newsmrl.com page3 update by rihan ibrahim

बॉलीवुड फिल्म निर्माता एकता कपूर शुक्रवार को अजमेर पहुंची।
एकता ने यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देते हुए चादर पेश कर अकीदत का नजराना पेश किया।एकता कपूर ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर मखमली चादर पेश कर अपनी आने वाली नई फिल्म और टीवी सीरियल की कामयाबी की दुआ मांगी। इस दौरान एकता कपूर ने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा।
एकता कपूर के दरगाह आने की सूचना पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक देखने के बेताब दिखे। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एकता कपूर ने जियारत की।एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत कराई और बाद में दस्तरबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया। एकता कपूर की गरीब नवाज में गहरी आस्था है और वे समय समय पर दरगाह शरीफ पहुंचकर अपनी मन्नत रखती हैं।