यहां दौड़ेगी ड्राइवरलेस ट्रेन।
newsmrl.com exclusive report update by rajinder singh

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में सफर करने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है
उन्हें जून से चालक रहित मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा सबसे अच्छी बात यह है कि 58 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर जून से ही सफर के दौरान कहीं पर भी ब्रेक नहीं लगेगा और ना ही पूरे पिंक लाइन पर सफर के दौरान कहीं भी बाहर निकलने की जरूरत होगी।
इससे समय के साथ यात्रियों के भाड़े में भी बचत होगी।
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दो कारीडोर मजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस सिग्नलिंग सिस्टम लगाया था जिसमे से मजेंटा लाइन पर पहले ड्राइवरलेस सर्विस की शुरुवात हो चुकी है।पिंक लाइन पर भी इसकी शुरुआत जल्द हो जाएगी।
पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा कारीडोर है।
सूत्रों के मुताबिक पिंक लाइन में ड्राइवरलेस सर्विस के प्रथम चरण के ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है,सभी मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी