पेयजल की किल्लत अभी से शुरू
newsmrl.com summer update by akanksha

गर्मी अभी अच्छे से आ भी नहीं पाई है और ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत पड़ने लगी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को मार्च की शुरुआत में ही पेयजल संकट एवं निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राजनांदगांव ब्लाॅक के ग्राम दाउटोला में शिवनाथ नदी में पानी नहीं होने से ग्रामीणों को व मवेशियों की निस्तारी के लिए अभी से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन ग्रामीणों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गई, जो अभी भी नदी के पानी से पेयजल का जुगाड करते हैं। दाउटोला में अभी से लोग नदी में झिरिया बनाकर पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मोंगरा बैराज से नदी में पानी छोड़ने की मांग की है।
दाउटोला के सरपंच नमेश श्याम, जनपद सदस्य रामाधार हिरवानी, कांग्रेस नेता रेवाराम निषाद, पंचराम मंडावी, नरेश पुर्राम, महादेव सिंदराम, मुकुंन्द साहू, रामकुमार मरकाम, देवकिशन कोर्राम, एन.कुमार निषाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि पखवाड़ेभर से दाउटोला के ग्रामीणों को पीने के पानी एवं निस्तार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी मवेशियो की निस्तार के लिए उठानी पड़ रही है।