छत्तीसगढ़ के इस विधायक को हुआ कोरोना
newsmrl.com covid_19 update by nujhat

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उन्होंने ये जानकारी साझा कर स्वयं के कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि की है।दो दिन पहले 1 मार्च को बजट पेश होने से पहले वे विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल के साथ नजर आए थे।
अरुण वोरा ने कुछ दिन से उनके सम्पर्क में रहे सभी लोगों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दी है,ताकि वो सुरक्षित रहें।अरुण वोरा कांग्रेस दिवंगत दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे हैं।साथ ही लगातार दूसरी बार वे दुर्ग से विधायक हैं।
बता दें कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया।
सदन में सीएम भूपेश बघेल ने जब प्रवेश किया तो उनके साथ विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक कुलदीप जुनेजा भी साथ थे। अरुण वोरा ने आज ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। कोविड 19 की आशंका पर उन्होंने कोरोना एंटिजन रैपिड टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
