मोदी के इस फैसले ने दी जनता को बड़ी राहत।
newsmrl. covid19 update by pooja

कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एक फैसले ने जनता को बहुत बड़ी राहत दी
वहीं अरबों रुपये की कालाबाजारी को एक झटके में ही रोक दिया। कोरोना वैक्सीन की कीमत 150 रुपये और 100 रुपये अस्पतालों के लिए सर्विस चार्ज तय करने के पीछे जब वजहों को जानने का प्रयास किया तो पता चला कि सरकार के एक फैसले ने कई तरह के असर दिखाए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ा असर कालाबाजारी को रोकना और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना है।
मंत्रालय के एक निदेशक ने यहां तक कहा कि काफी सोच विचार करके यह फैसला लिया है जिसका असर अगले छह से सात माह बाद दिखाई देगा।
कोरोना महामारी के बीच भारत को एक बड़ा मार्केट समझने वाली विदेशी कंपनियों के लिए बेहद कम कीमत में वैक्सीन उपलब्ध करा पाना मुश्किल है।
अभी तक उम्मीद थी कि अगले कुछ माह में और वैक्सीन आने के बाद न सिर्फ कीमत पर असर पड़ेगा बल्कि इनकी उपलब्धता भी अधिक होगी लेकिन कम कीमत के चलते अब इन कंपनियों के लिए राह आसान नहीं है।
आने वाले दिनों में चुनाव है,कम कीमत में वैक्सीन का इस पर अच्छा खासा असर पड़ने वाला है।गरीब और मध्यम वर्ग को वैक्सीन निशुल्क मिल रहा है।