बजट से पहले भूपेश बघेल ने सुनाई कविता
newsmrl.com budget update by akanksha

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में राज्य का 21वां और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे।
इस बार बजट में सरकार बच्चों के लिए अलग प्रावधान करने जा रही है। जिसके लिए 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि रखी जाएगी।वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में युवाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए भी कई बड़ा ऐलान करेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दे दिया।
कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लाकडाउन समेत अन्य कारणों से छत्तीसगढ़ सरकार का राजस्व प्रभावित हुआ है, कोरोना काल के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला बजट है, जिससे प्रदेशवासियों को कई उम्मीदें हैं, बजट में सबसे ज्यादा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर, सुपोषण, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति सहित सुरक्षा पर दिए जाने की उम्मीद है,
इस बार भी छत्तीसगढ़ के बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये के करीब रह सकता है,बजट पेश करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – छत्तीसगढ़ की जनता को मेरा प्रणाम, वक़्त कितना भी मुश्किल हो, रफ़्तार नहीं थमने देंगे, चुनौतियां लाख हों, छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे , आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़ , गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़|