क्या कम हो रही दूरियां!
newsmrl.com political update by akanksha

•मुख्यमंत्री गहलोत के स्वास्थ्य की पायलट ने जताई चिंता, बिना फेस मास्क नहीं जाने दिया कार्यकर्ताओं के बीच।
•अशोक गहलोत को फेस मास्क लगाने के लिए कहते सचिन पायलट।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कड़वाहट कुछ कम होती नजर आ रही है। शनिवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हुआ यूं कि एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे। गहलोत बिना मास्क लगाए समर्थकों से मुलाकात करने जाने लगे तो पायलट ने उन्हें रोक लिया। पायलट ने गहलोत से फेस मास्क लगाकर ही मुलाकात करने के लिए कहा। सिर्फ इतना ही नहीं, पायलट ने अपने सहायक से गहलोत के लिए नया मास्क मंगवाया। मास्क लगवाने के बाद गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक साथ कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने निकले।