आम जनता को भी फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन।
newsmrl.com covid_19 update by nujhat

जानें कैसे मिलेगा कोरोना का टीका!
केंद्र सरकार के मुताबिक, वैक्सिनेशन के दूसरे फेज में 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी। यह सुविधा सरकारी केंद्रों पर निशुल्क दी जाएगी। वहीं, निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण के अभियान को लेकर निर्णय किया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस श्रेणी में लोगों को 10 हजार सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि 20 हजार निजी क्लिनिकों या केंद्रों पर टीका लगवाने वालों को शुल्क देना होगा।निजी क्लिनिक के लिए टीके की कीमत अभी तय नहीं’: जावड़ेकर ने कहा कि निजी क्लिनिक में लगने वाले टीके का शुल्क कितना होगा, इसके बारे में विचार विमर्श करने के बाद स्वास्थ्य विभाग दो-तीन दिनों में घोषणा करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाने के लिये भारत सरकार जरूरी खुराक खरीदेगी और राज्यों को उपलब्ध कराएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों को कोविशील्ड या कोवैक्सीन में से टीका चुनने का विकल्प होगा, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘भारत ने दो टीकों को मंजूरी दी है और दोनों टीके प्रभावी हैं और उनकी क्षमता सिद्ध है।’’