इस राज्य में उपलब्ध कराया जाएगा फ्री सेनेटरी नैपकिन
newsmrl.com exclusive by Pooja goswami

राजस्थान मुख्यमंत्री ने छात्राओं को सैनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के लिए किए 200 करोड़ ₹ का प्रस्ताव किया पास
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि Health एवं Hygiene को ध्यान में रखते हुए छात्राओं एवं किशोरियों को सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब इसका दायरा बढ़ाते हुए सभी महिलाओं को, आवश्यकतानुसार यह सुविधा ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि महिला SHG, सामाजिक संस्थाओं एवं NGOs के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाकर सेनेटरी नेपकिन का वितरण करवाया जाएगा। इस हेतु इन संगठनों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने तय कि इस योजना में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।