किसान मना रहे ‘ दमन विरोधी दिवस।’
newsmrl.com kisaan update by akanksha tiwari

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन का 92वां दिन है।
किसान आज ‘दमन विरोधी दिवस’ मना रहे हैं, जिसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा।
इस दिन सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई ‘दमनकारी कार्रवाई’ नहीं की जाए।
इससे पहले मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों द्वारा पगड़ी सम्भाल दिवस मनाया गया।
सिंघू बॉर्डर पर शहीद भगत सिंह के परिवार के सदस्य भतीजे अभय संधू, तेजी संधू, अनुस्प्रिया संधू और गुरजीत कौर आदि उपस्थित रहे। अभय संधू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 23 मार्च (शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस) तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती तो वे किसानों के समर्थन में आमरण अनशन करेंगे।
किसान आंदोलन के बीच दिल्ली बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई है।सिंघु बॉर्डर इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है।अब यहां से पैदल गुजरने पर भी पाबंदी है। आम लोगों और व्यापारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वहीं यूपी के बाराबंकी में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत है।यहां हजारों किसानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे।
