फिर एक युवती पर फेंका गया तेजाब।
newsmrl.com crime update by akanksha tiwari

उत्तरप्रदेश के हापुड़ में एक युवक ने नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंक दिया।
इस तेजाबी हमले में किशोरी बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने किशोरी को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपी दूसरे समुदाय का होने के कारण किशोरी के गांव के लोग सिंभावली थाने पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों का घेराव किया। लोगों का दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर ही आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के घर में रविवार देर शाम आरोपी राहिल उर्फ रोहिल खान घुसा और उस पर तेजाब फेंक दिया। घटना के समय किशोरी बर्तन साफ कर रही थी। तेजाब के कारण किशोरी बुरी तरह झुलस गई और चीखने लगी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई। लोगों ने थाने में जाकर पुलिस का घेराव किया और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने राहिल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर राहिल ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू दी। लेकिन इस एनकाउंटर में आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने राहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।