Akanksha-Tiwariकांग्रेसछत्तीसगढ़मुख्यमंत्रीराजनीतिरायपुर ग्रामीणरायपुर शहर
Trending
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।
newsmrl.com chhattisgarh vidhansabha update by Akanksha tiwari

[12:24, 2/22/2021] Editor Raipur Zone Akanksha Tiwari: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।
परंपरा के अनुसार पहले दिन केवल राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सदन में सामान्य कामकाज दूसरे दिन मंगलवार से शुरू होगा। सत्र के दूसरे ही दिन सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट होगा। अनुपूरक बजट पर 24 फरवरी को सदन में चर्चा होगी और उसी दिन पारित भी किया जाएगा। विधानसभा में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि इस बार सत्र लंबा है। 24 बैठकें प्रस्तावित हैं। ऐसे में सदन के अंदर पर्याप्त चर्चा का अवसर मिलेगा।