Kiran Rawatnewsmrlदिल्लीभारतराज्य
Trending
दिल्ली में पेट्रोल हुआ 90 रुपये लीटर के पार।
petrolium sector update by nujhat

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90 रुपये लीटर के पार चला गया। वहीं डीजल भी 33 पैसे का छलांग लगा कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया ।
नई दिल्ली_पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.19 रुपये पर चला गया। वहीं डीजल भी 33 पैसे का छलांग लगा कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम पर चल रहे हैं।इन ईंधन की कीमतों का सीधा असर महंगाई पर भी पड़ता है।