सोनू सूद ने पकड़वाया बंदर
newsmrl.com celebrity news by Rhan ibrahim

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के परवरपार गांव में बीते कई महीने से उत्पात मचा रहे बंदरों को बुधवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए गांव के एक युवक ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी।
इसको संज्ञान में लेते हुए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। परवरपार निवासी वासु गुप्ता ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर उत्पाती बंदर से निजात के लिए मदद मांगी थी।
सोनू सूद ने भी रीट्वीट कर कहा था कि बस बंदर पकड़वाना बाकी था दोस्त, पता भेज, वो भी करके देख लेते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा चल रही थी।
मामले का संज्ञान लेते हुए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम बुधवार को परवरपार गांव में पहुंची और बंदर को पकड़ा गया।
