राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन शांतमय किया जाएगा।
newsmrl.com 26January update by Akanksha tiwari

राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन शांतमय किया जाएगा। इस वर्ष समारोह में विशेष रूप से कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों, स्वच्छताकर्मियों पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाए किए जाएंगे।
शासन ने जारी किए निर्देश
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी।
इसके बाद राज्यपाल के द्वारा संदेश वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सकों कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्यकर्मियों पुलिसकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।

देखिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रायपुर की सारी खबरें आकांक्षा तिवारी के साथ। newsmrl.com पर।