मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
newsmrl.com rajasthan update by Cherry goswami

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय निगरानी समितियां गठित करने की मंजूरी दी गयी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय समितियां गठित करने की मंजूरी दे दी गयी है।
इसके अलावा थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रथम चरण के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन लागू किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि इस संबन्ध में गृह विभाग एवं वित्त विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गयी है।