देशभर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण,मोदी ने दी बधाई।
newsmrl.com covid19 update by Akanksha tiwari

आज से देशभर में कोरोना का टीकाकरण होने जा रहा है,जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की।
उन्होंने कहा- वैक्सीन बहुत ही कम समय में आ गया है।दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है।इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूँ।
देश को संबोधित करते हुए मोदी भावुक भी हो गए।उन्होंने कहा कि हमे बचाने के लिए कई लोगों ने प्राण संकट में डाल दिए।कई लोग घर लौटकर नहीं आए।अब स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को पहले वैक्सीन लगाकर एक तरह से समाज अपना ऋण चुका रहा है।
देश में सभी 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 3006 साइट्स पर एक साथ यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।
फेज -1 में हैल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा।पहले दिन हर साइट पर कम से कम 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।लिहाजा देशभर में आज 3 लाख 15 हजार 37 लोगों को टीका लगेगा।