किसानों ने एक राय में कहा भूपेश है तो भरोसा है
newsmrl.com kisaan update by Akanksha tiwari

प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के द्वारा जिला गरियाबंद अंतर्गत उपार्जन केंद्र मैनपुर , जिड़ार औरहकारी समिति धवलपुर का निरीक्षण किया गया।
प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के लाल बहादुर चन्द्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,डॉ कमल नयन पटेल प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,सिद्धार्थ चन्द्रा प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस, एवं जिला स्तरीय समिति के नीरज सिंह ठाकुर प्रदेश सचिव छ.ग. किसान कांग्रेस, देवकरण मरकाम , भोला जगत ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर , गुमान सिंह ठाकुर, हबीब मेमन , अशोक दुबे, तिजूराम, विष्णु नागेश,संतोष मरकाम पूर्व जनपद सदस्य, हरचंद ध्रुव सरपंच जाड़ापदर, खमतुराम नायक, खेदू नेगी, गोविंद वैष्णव ने किसानों से धान खरीदी संदर्भित चर्चा की किसानों ने भुपेश सरकार पर भरोसा जताया और आभार माना ।
किसानों ने एक राय में कहा भुपेश है तो भरोसा है भूपेश सरकार किसानों की सरकार है , हम छत्तीसगढ़ के किसानों को पहली बार किसान पुत्र मुख्यमंत्री मिला है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के किसान हितैषी कार्यो से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हुए है किसानों के कर्ज माफी का लाभ 20 लाख किसान परिवार को मिला।धान का समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी न्याय योजना के जरिये धान, मक्का,और गन्ना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलने से छत्तीसगढ़ खुशहाल हुवा है