सुप्रीम कोर्ट ने दिया दखल, कहा सरकार ठोस कदम उठाए वरना हमें अपना काम करना आता है। किसानों ने कहा -कानून वापसी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
newsmrl.com exclusive report by Aknksha tiwari and Rajindr singh

- सुप्रीम कोर्ट ने दिया दखल, कहा सरकार ठोस कदम उठाए वरना हमें अपना काम करना आता है।
- किसान आंदोलन को समर्थन देने कनाडा से आए मशहूर रॉकस्टार zazzy B (जिने मेरा दिल लुटिया फेम)!
- हरियाणा के किसान भी पहुंचे आंदोलन को मजबूती देने।
- किसानों के हौसले बुलंद।
- हमारे सहयोगी रजिंद्र सिंह बने हुए हैं छत्तीसगढ़ के किसानो के साथ, पल पल की खबर के लिए www.newsmrl.com पे बने रहें।
- किसानों ने कहा -कानून वापसी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के अमल पर मंगलवार को रोक लगा दी और किसानों से बातचीत के लिए 4 मेंबर्स की कमेटी बनाई है। पर किसानों ने स्पष्ट कह दिया है कि यह कमेटी सरकार की पक्षधर है और इसके मेंबर्स कृषि कानूनों की वकालत करते रहे हैं। हम ऐसी कमेटी के सामने बातचीत के लिए नहीं जाएंगे। किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कानून वापसी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हम शांतिपूर्ण रैली निकालेंगे। इसमें हिंसा फैलाए जाने वाली बात कही जा रही है जो कि एक अफवाह मात्र है।
किसानों ने आगे कहा कि कानूनों के अमल पर रोक अंतरिम राहत है,पर यह हल नहीं है। कमेटी में शामिल होने वाले लोग इन कानूनों को समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं और लगातार इन कानूनों की वकालत करते रहे हैं। सरकार ने लोगों और अदालत दोनों से इन कानूनों के सख्त पहलुओं को छुपाया है।
किसानों का कहना है कि हम सरकार से बातचीत करना चाहते हैं हम सुप्रीम कोर्ट से बात नहीं करना चाहते।