कोरोनावायरस का एक और स्ट्रेन सामने आया, वायरस में मिले 12 म्यूटेशन…
newsmrl.com covid19 update by Mamta sharma

कोरोनावायरस का एक और स्ट्रेन सामने आया, वायरस में मिले 12 म्यूटेशन…
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद जापान ने राजधानी टोक्यो और आसपास के चार प्रान्तों में आपातकाल लागू कर दिया था जापान में कोरोनावायरस के एक नए स्ट्रेन मिलने से परेशानियां और बढ़ गई है जापान में कोरोनावायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है वायरस में 12 म्यूटेशन मिले हैं हालांकि यह स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन अधिक से अलग है लेकिन अभी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है वैज्ञानिक जापानी स्ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में प्राप्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है यह कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन ब्राजील से जापान पहुंचे यात्रियों में पाया गया है
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के बारे में जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय में बयान देते हुए कहा है की नया स्ट्रेन कितना घातक है या अधिक संक्रामक है या नहीं यह पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों के द्वारा शोध किया जा रहा है
रिपोर्ट के अनुसार दो जनवरी को टोक्यो एयरपोर्ट पर ब्राजील से आए एक एक पुरुष यात्री को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जबकि वहीं एक दूसरी महिला को गले में दर्द, सिर दर्द, और घुटन जैसी जैसी तकलीफ हो रही थी और तीसरे यात्री को बुखार बताया गया लेकिन चौथे यात्री में इस प्रकार का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया था इन चारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्राजील से आए चार लोगों में नए स्ट्रेन मिले हैं. जापान ने ब्राजील को नए स्ट्रेन से बारे में बता दिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी जानकारी भेज दी है.
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जापान से उन्हें पता चला है कि कोरोना के नए स्ट्रेन में 12 म्यूटेशन हैं. इनमें एक म्यूटेशन, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिले नए कोरोना वायरस जैसा ही है जिसके वजह से संभव है कि जापानी स्ट्रेन भी बहुत अधिक घातक और संक्रामक हो