Pooja Goswamiकोटाक्राइमराजस्थान
Trending
13 साल से फरार भगोड़ा मुल्जिम गिफ्तार
newsmrl.com rajasthan update by cherry goswami

13 साल से फरार भगोड़ा मुल्जिम गिफ्तार
कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंज मंडी थाना के पुलिश अधिकारियों ने 13 साल से फरार मुल्जिम भगोड़ा शिवनारायण मेहर (37) पुत्र श्री राधाकिशन मेहर को गिफ्तार किया।
मुल्जिम झालावाड़ जिले के आगरिया गांव का निवासी है, जो कि प्रकरण संख्या 406/07 धारा 420, 417, 418 भादस में पिछले 13 साल से फरार था। न्यायालय से मुजलिम के खिलाफ 299 सीआरपीसी में भगोड़ा घोषित कर वारंट जारी किया गया था। मुजलिम को महावीर नगर थानाधिकारियों द्वारा 7 जनवरी 2021 को टीम घटित कर गिरफ्तार कर लिया गया।