7 जनवरी को ब्रिटेन से फ्लाइट स्टार्ट करने के फैसले के बारे में पुनर्विचार करे सरकार: गहलोत
newsmrl.com covid19 update by cherry goswami

7 जनवरी को ब्रिटेन से फ्लाइट स्टार्ट करने के फैसले के बारे में पुनर्विचार करे सरकार: गहलोत
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार द्वारा 7 जनवरी से फ्लाइट्स स्टार्ट करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कही। उनके अनुसार ब्रिटेन से अभी फ्लाइटें शुरू करने पर वहां फेल कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में आ सकता है और एक बार फिर से पहले जैसी स्थिति बन सकती है।
उन्होंने कहा कि ‘ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती।’

उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से फ्लाइट चलने के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन से पूर्व जैसी स्थिति ना बन जाए। साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।’