किसान आंदोलन का 38वां दिन-एक और किसान का सुसाइड।
newsmrl.com kisaan update by akanksha tiwari

[1:55 pm, 02/01/2021] Reporter Akanksha Raipur: किसान आंदोलन का 38वां दिन-एक और किसान का सुसाइड।
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है।यहां गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को 75 साल के किसान कश्मीर सिंह ने शौचालय में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
किसान नेता अशोक धवाले ने बताया कि अब तक 50 किसानों की जान जा चुकी है।
सुसाइड नोट को यूपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।किसान का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया है

सुसाइड करने वाले किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा-“सरकार फ़ेल हो गई है।आखिर हम यहां कब तक बैठे रहेंगे।सरकार सुन नहीं रही है।इसलिए मैं जान देकर जा रहा हूं।अंतिम संस्कार मेरे बच्चों के हाथों दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए।मेरा परिवार,बेटा-पोता यहीं आंदोलन में निरन्तर सेवा कर रहे हैं।