[8:44 pm, 19/12/2020] Newsmrl Sikar Reporter cherry: 2021 में देश को लोगो को वेक्सीन मिलने की प्रबल सम्भावनाएं विकसित हो गयी हैं। : स्वास्थ्य मंत्री बोले 2021 में देशवासियों को कोरोना वेक्सीन उपलब्ध होने की संभावना प्रबल हो गयी है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन नेकहा कि जब जनवरी में कोरोना आया था, तब से लेकर अब तक 22 मीटिंग की गई, जिसमें प्रधान मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ओर अन्य मंत्रियों के साथ साथ कई वैज्ञानिक भी शामिल थे। उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होनें शुरू से लेकर से लेकर अब तक बहुत अच्छे से व अपनी अग्रणी समझ के साथ कार्य किया।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक भी पीपीई किट से लेकर वेक्सीन बनाने तक में इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना के लगभग एक करोड़ केस आये, जिनमें से 95% से ज्यादा लोग ठीक होकर घर चले गए, जो कि अन्य देशों से बहतर है। उन्होंने बताया कि अन्य देशों जैसे कि अमेरिका(58%), इटली(63%), रसिया(79%) और ब्राजील(68%) रिकवरी रेट है, जबकि भारत का रिकवरी रेट 95.56% है, जो कि दुनिया का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है।

इसी क्रम में उन्हीने बताया कि पीपीई किट, N95 मास्क, दवाइयां सब हमारे पास इतनी मात्रा में है कि हम दूसरे देशों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह आने वाले कुछ महीनों में हम 30 करोड़ देशवासियों के लिए हम अपना स्वदेशी वेक्सीन बना लेंगे। उन्होंने बताया कि 2021 में देश को लोगों को वैक्सीन मिलने की प्रबल संभावनाएं विकसित हो गई है।
- उन्होंने बताया कि वेक्सीन बनाने के लिए पहले केवल एक लेबोरेट्री से शुरुवात हुई, जो अब बढ़कर 2264 हो चुकी है।
- उन्होनें बताया की मार्च अप्रेल में जो टेस्ट की कमी चल रही थी, अब 1 से 1.5 मिलीयन टेस्ट रोज हो रहे हैं
- उन्होंने कहा कि टेस्ट पर मिलियन, डेथ पर मिलियन, केसेज पर मिलियन कोई भी पैरामीटर में अगर आप भारत के आंकड़े दुनिया से कम्पेयर करेंगे तो पाएंगे कि भारत दुनिया से बेहतर है। उन्होंने कहा कि हेल्थ फेसिलिटीज, कोविड के हेल्थ डेडिकेटेड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर, कवारेंटाइन सेंटर्स सब अच्छी मात्रा में उपलब्ध करवाए हैं।