Akanksha-Tiwariपेज-3बॉलीवुडमुंबई
Trending
नेहा कक्कर ने किया 2021 पर सवाल,पति रोहनप्रीत ने दिया जवाब।
newsmrl.com page3 update by akanksha tiwari

नेहा कक्कर ने किया 2021 पर सवाल,पति रोहनप्रीत ने दिया जवाब।
सिंगर नेहा कक्कर ने गुरुवार, 31 दिसम्बर को इंस्टाग्राम पर बाथरोब में अपनी एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें उन्होंने हाथ में कॉफी का मग लिए कुछ सोचते हुए लिखा है-“सोच रही हूँ कि साल 2021 कैसा होने वाला है?खैर मेरी उम्मीदें बहुत हाई हैं।आपकी क्या हैं?बाय-बाय 2020।उनके इस पोस्ट पर पति तथा सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने प्यारा सा कमेंट किया है-“यह आपके साथ और भी खूबसूरत होगा मेरे प्यार”।
गौरतलब है कि इस जोड़े ने अभी हाल ही में शादी की है और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।