Akanksha-Tiwariपेज-3बॉलीवुडमुंबईसेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइल
Trending
शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ गिर के जंगलों में पहुंचे आमिर।
newsmrl.com bollywood update by akanksha tiwari

[10:51 pm, 28/12/2020] newsmrl reporter Akanksha Raipur: शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ गिर के जंगलों में पहुंचे आमिर।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तथा उनकी पत्नी किरण राव 28 दिसम्बर को अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मना रहे हैं।इनकी शादी 28 दिसम्बर 2005 में हुई थी

अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आमिर खान अपने परिवार के साथ दो दिन पहले ही गिर नेशनल पार्क पहुंच गए थे,जहां वो सेलिब्रेशन कर रहे हैं।इस खास वेकेशन पर आमिर खान के साथ बेटे आज़ाद,भांजे इमरान खान,भांजी इमारा खान भी साथ हैं।
खान फैमिली की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
image source googleimage.com