Pooja Goswamiजयपुरराजस्थान
Trending
जयपुर में प्रदर्शन करते BSTC छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
newsmrl.com rajasthan news update by cherry goswami

जयपुर में प्रदर्शन करते BSTC छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
राजस्थान के जयपुर में बीएसटीसी डिप्लोमा धारी प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उनको रिद्धि सिद्धि चौराहे पर रोककर उन पर लाठी चार्ज किया। छात्रों का यह प्रदर्शन रीट लेवल वन में बीएसटीसी को शामिल करने की मांग को लेकर था और वें बीएड डिग्री धारकों का विरोध कर रहे थे।
इस पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “राज्य सरकार का यह दमनकारी रवैया लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है। मैं राजस्थान मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि पुलिस को हथियार बनाकर लाठीचार्ज करना ही सरकार द्वारा किया जाने वाला न्याय है ?”